ETV Bharat / state

Corona Update: यूपी में कोरोना के 10 नए मरीज, 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू - डेल्टा प्लस

यूपी में कोरोना फिलहाल काबू में है. मगर, दूसरी बीमारीं लगातार बढ़ रही हैं. डेंगू के साथ जीका भी पैर पसार रहा है. शुक्रवार को कोरोना के 10 मरीज मिले. वहीं अस्पतालों में 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 8:11 PM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना (Corona Viras) फिलहाल काबू में है. मगर, दूसरी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. डेंगू के साथ जीका वायरस भी पैर पसार रहा है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के महज 10 मरीज मिले. वहीं, अब तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.

यूपी में शुक्रवार को एक लाख 46 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 10 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यह केस गत वर्ष मार्च के रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग (Gene Gequencing) टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया.


एक्टिव केसों का ग्राफ बढ़ा

राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक बार फिर से 90 पहुंच गई है. मरीज़ों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 515 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट अस्पतालों को दिए गए.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना

इसे भी पढ़ें-Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला




ये जिले हैं कोरोना मुक्त


प्रदेश के 41 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. एक नवम्बर को तीन, दो नवम्बर को 7 केस, तीन नवम्बर को 6, चार नवम्बर पांच, पांच नवम्बर को चार, 6 नवम्बर 7 केस मिले, 7 नवम्बर 11 केस, 8 नवम्बर 8 केस, 9 नवम्बर को 11 केस, 10 नवम्बर को 14 केस मिले, 11 नवम्बर 10 केस मिले और 12 नवम्बर को 10 केस मिले.

लखनऊ : यूपी में कोरोना (Corona Viras) फिलहाल काबू में है. मगर, दूसरी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. डेंगू के साथ जीका वायरस भी पैर पसार रहा है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के महज 10 मरीज मिले. वहीं, अब तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.

यूपी में शुक्रवार को एक लाख 46 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 10 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यह केस गत वर्ष मार्च के रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 48 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग (Gene Gequencing) टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट ही पाया गया.


एक्टिव केसों का ग्राफ बढ़ा

राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक बार फिर से 90 पहुंच गई है. मरीज़ों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 515 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेट अस्पतालों को दिए गए.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना

इसे भी पढ़ें-Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला




ये जिले हैं कोरोना मुक्त


प्रदेश के 41 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. एक नवम्बर को तीन, दो नवम्बर को 7 केस, तीन नवम्बर को 6, चार नवम्बर पांच, पांच नवम्बर को चार, 6 नवम्बर 7 केस मिले, 7 नवम्बर 11 केस, 8 नवम्बर 8 केस, 9 नवम्बर को 11 केस, 10 नवम्बर को 14 केस मिले, 11 नवम्बर 10 केस मिले और 12 नवम्बर को 10 केस मिले.

Last Updated : Nov 12, 2021, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.