ETV Bharat / state

UP Corona Update: चार माह बाद 100 से नीचे आए मामले, 10 की मौत - 10 patients died in up

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 28 हजार 158 के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 93 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यह डेथ ऑडिट के बाद जोड़ी गयी हैं. वहीं 62 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं.

यूपी में चार महिने बाद 24 घंटे में 100 से नीचे आए कोरोना के मामले
यूपी में चार महिने बाद 24 घंटे में 100 से नीचे आए कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:16 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. चार माह बाद 24 घण्टे में कोरोना के केस 100 से नीचे आये हैं, वहीं 10 मौतों को रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. हालांकि मरीजों की हो रही मृत्यु स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 28 हजार 158 के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 93 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यह डेथ ऑडिट के बाद जोड़ी गयी हैं. वहीं 62 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 218 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 2,032 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.04 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

54 जनपदों में 10 से कम व 20 जिलों में शून्य केस

राज्य के 20 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 54 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. एक जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 15 केस मिले. वहीं मरीजों की मौत शून्य रही.

ब्लैक फंगस से 2 की मौत

राज्य में ब्लैक फंगस के 20 मरीज मिले. इसमें इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. लखनऊ निवासी मरीज की केजीएमयू में सांसें थम गईं. जबकि, अस्पतालों में भर्ती 6 मरीजों की सर्जरी कर जान बचाई गई.

फ्रंटलाइन वर्करों को तनाव मैनेजमेंट की टिप्स

निमहंस बंगलुरू द्वारा मानसिक रोगों पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 7 जुलाई को 2 घंटे का तनाव प्रबंधन पर डॉक्टर, कर्मियों को टिप्स दिए जाएंगे. इसमें सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक के डॉक्टर जुडेंगे.

80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला

यूपी में 550 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर अलर्ट है.

43 हजार 890 में हाईलेवल एन्टीबॉडी

यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया, जिसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैम्पल का रेशियो मानकर चलें तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.


वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट से कोरोना के केस कम हुए हैं. अब 24 घंटे में 100 से कम केस रह गए हैं. वहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर विभाग सजग है. साथ ही तीसरी लहर को लेकर भी अलर्ट जारी है.

इसे भी पढ़ें: मां की सूनी कोख भरती है आयुर्वेद की यह चिकित्सा पद्धति

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. चार माह बाद 24 घण्टे में कोरोना के केस 100 से नीचे आये हैं, वहीं 10 मौतों को रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. हालांकि मरीजों की हो रही मृत्यु स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 28 हजार 158 के करीब टेस्ट किए गए. इस दौरान 93 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यह डेथ ऑडिट के बाद जोड़ी गयी हैं. वहीं 62 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 218 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 2,032 एक्टिव केस रह गए हैं.

0.04 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घण्टे में राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 3 हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.

54 जनपदों में 10 से कम व 20 जिलों में शून्य केस

राज्य के 20 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 54 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. एक जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 15 केस मिले. वहीं मरीजों की मौत शून्य रही.

ब्लैक फंगस से 2 की मौत

राज्य में ब्लैक फंगस के 20 मरीज मिले. इसमें इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. लखनऊ निवासी मरीज की केजीएमयू में सांसें थम गईं. जबकि, अस्पतालों में भर्ती 6 मरीजों की सर्जरी कर जान बचाई गई.

फ्रंटलाइन वर्करों को तनाव मैनेजमेंट की टिप्स

निमहंस बंगलुरू द्वारा मानसिक रोगों पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 7 जुलाई को 2 घंटे का तनाव प्रबंधन पर डॉक्टर, कर्मियों को टिप्स दिए जाएंगे. इसमें सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक के डॉक्टर जुडेंगे.

80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला

यूपी में 550 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर अलर्ट है.

43 हजार 890 में हाईलेवल एन्टीबॉडी

यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया, जिसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैम्पल का रेशियो मानकर चलें तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.


वहीं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट से कोरोना के केस कम हुए हैं. अब 24 घंटे में 100 से कम केस रह गए हैं. वहीं डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर विभाग सजग है. साथ ही तीसरी लहर को लेकर भी अलर्ट जारी है.

इसे भी पढ़ें: मां की सूनी कोख भरती है आयुर्वेद की यह चिकित्सा पद्धति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.