शिवपुरी: जिला अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल संदिग्धा को शनिवार शाम बेहोशी की हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक यूपी के बंदी बलास जिला बस्ती का निवासी था, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन इस खौफ भरे माहौल में भी उसका मुस्लिम दोस्त आखिरी वक्त तक उसके साथ रहा, बीमार दोस्त का सिर अपनी गोद में रखकर वह तब तक बैठा रहा, जब तक उसे मेडिकल सहायता नहीं मिल गई.
एबी रोड स्थित कोलारस से एक युवक को 16 मई की शाम बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मृतक अपने एक साथी के साथ ट्रक से सूरत से यूपी के बंदी बलास जा रहा था. तबीयत खराब होने पर ट्रक चालक ने उसे और उसके साथी याकूब मोहम्मद को कोलारस बाइपास पर छोड़ दिया. इस दौरान बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा वहां से निकले, तब उन्होंने अपनी कार रोककर एम्बुलेंस बुलाई और युवक को कोलारस अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- मथुरा बॉर्डर पर खड़ी मजदूरों से भरी बसें, प्रियंका ने योगी से घर पहुंचाने की लगाई गुहार
CMHO डॉक्टर एएल शर्मा ने बताया कि युवक की मौत से पहले ही सैंपल लिया गया था, जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है, वहीं दूसरी ओर शिवपुरी में हुई कोरोना संदिग्ध अमृत और याकूब की दोस्ती मिसाल बन गई है. परिवार का कोई सदस्य तक संक्रमित के पास जाने से कतराता है, ऐसे खौफ भरे माहौल में एक मुस्लिम दोस्त अपने दोस्त अमृत के साथ आखिरी वक्त तक रहा और पूरी जिम्मेदारी निभाई.