लखनऊः प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी लखनऊ के सिविल अस्पताल में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला के दुधमुंहे बच्चे को उससे दूर किया गया. दोनों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है.
उल्टी-दस्त की थी शिकायत
महिला को कुछ दिन पहले उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई. इस पर रविवार देर रात उसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में उसे भर्ती किया गया. महिला की कोरोना जांच की गई. सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. साथ ही उसका आरटी पीसीआर का सैंपल केजीएमयू भेजा गया. बच्चा व महिला, फिलहाल दोनों आइसोलेशन में हैं. हालांकि अभी एंटीजेट टेस्ट पॉजिटिव आया है. आरटी पीसीआर का सैम्पल केजीएमयू भेजा गया है. आरटी पीसीआर पॉजिटिव आने पर दोनों को कोविड हॉस्पिटल भेजा जाएगा.
स्टाफ की जांच
मरीज के संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट करते हुए उनकी भी जांच की तैयारी की जा रही है. महिला की रिपोर्ट दोबारा चेक हो सके इसके लिए दोनों के सैम्पल आरटी पीसीआर जांच के लिए केजीएमयू भेज दिए गए हैं.