ETV Bharat / state

कोरोना रिकवरी रेट 94.23 प्रतिशत, अपनाएं बचाव के तरीके

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 94.23 है. उन्होंने ने बताया कि आइसोलेशन में 11,025 लोग हैं, लेकिन एक अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 2059 कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अमित मोहन प्रसाद.
अमित मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:55 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना अपने पैर लगातार फैला ही रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1703 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कल दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गई थी. वहीं प्रदेश भर में 23, 670 कोरोना के एक्टिव मामले है. ये जानकारी चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

कोरोना से उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल हुआ शुरू
उन्होंने ने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है. ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 1789 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2,28,817 लोगों ने ई-संजीवनी पर चिकित्सीय परामर्श लिया है.

फोकस टेस्टिंग पर जोर
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग का अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाया गया. इसके बाद 19 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाकर दुपहिया, तिपहिया, रिक्शा चालकों, ब्यूटी पार्लर, सहित इसी तरह अन्य छोटे विक्रय केन्द्रों पर अभियान चलाकर 12,290 संक्रमित लोगों की पहचान की गई. फोकस टेस्टिंग के माध्यम से त्योहारों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण रोकने में मदद मिली. आगे 1,2, और 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान बैंड-बाजे, डीजे सहित अन्य लोगों पर चलाया जाएगा.

कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का करें पालन
इसके अलावा विभिन्न जनपदों में संक्रमित इलाकों की मैपिंग की जाएगी. जिसके माध्यम इलाकों, मोहल्लों को चिन्हित किया जाएगा. फिर यहां पर 4 से 10 दिसंबर तक फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी. अंत में उन्होंने ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए माॅस्क पहने, उचित दूरी बनाए, समय-समय पर हाथ धोएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना अपने पैर लगातार फैला ही रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1703 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कल दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गई थी. वहीं प्रदेश भर में 23, 670 कोरोना के एक्टिव मामले है. ये जानकारी चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

कोरोना से उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल हुआ शुरू
उन्होंने ने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है. ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 1789 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया. अब तक कुल 2,28,817 लोगों ने ई-संजीवनी पर चिकित्सीय परामर्श लिया है.

फोकस टेस्टिंग पर जोर
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग का अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलाया गया. इसके बाद 19 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाकर दुपहिया, तिपहिया, रिक्शा चालकों, ब्यूटी पार्लर, सहित इसी तरह अन्य छोटे विक्रय केन्द्रों पर अभियान चलाकर 12,290 संक्रमित लोगों की पहचान की गई. फोकस टेस्टिंग के माध्यम से त्योहारों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण रोकने में मदद मिली. आगे 1,2, और 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान बैंड-बाजे, डीजे सहित अन्य लोगों पर चलाया जाएगा.

कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का करें पालन
इसके अलावा विभिन्न जनपदों में संक्रमित इलाकों की मैपिंग की जाएगी. जिसके माध्यम इलाकों, मोहल्लों को चिन्हित किया जाएगा. फिर यहां पर 4 से 10 दिसंबर तक फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी. अंत में उन्होंने ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए माॅस्क पहने, उचित दूरी बनाए, समय-समय पर हाथ धोएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.