लखनऊ: प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधाओं के चलते अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. आज बुधवार को प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट 88.36 फीसदी हो गया है. वहीं प्रदेश में 1 दिन के भीतर 163677 सैंपल की जांच भी की गई.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 4219 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि केवल 3561 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़े सरकार को राहत प्रदान करने वाले हैं, क्योंकि अब प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है. फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 43,154 है.
24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4219 है. प्रदेश में अब तक 3,74,972 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 43154 है. वहीं होम आइसोलेशन में 19000 लोग हैं.