लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ते मरीजों की संख्या देखकर स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की तरफ से दी गई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में दो और नए मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की पुष्टि सीएमओ की तरफ से की गई है. इसके बाद इन सभी को सरोजिनी नगर के एफआई अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
घर-घर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ले रही सैंपल
दरअसल बीते दिनों सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सदर से आने के बाद यह निर्णय लिया गया था कि सदर में 50 से 100 मीटर की रेंज में आने वाले हर घर से कोरोना वायरस के सैंपल लिए जाएंगे. इसके बाद घर-घर से सैंपल लेकर रोजाना भेजे जा रहे हैं. आज तीन नए मरीज कोरोना वायरस के सामने आए हैं. तीन नए मरीजों में दो मरीजों की पुष्टि केजीएमयू में की तरफ से की गई है वहीं सीएमओ से मिली जानकारी में एक मरीज की पुष्टि हुई है.
राजाधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 पहुंचा
राजधानी में जो 3 नए मरीज कोरोना वायरस के सामने आए हैं उनमें दो सदर इलाके और एक नसीराबाद का है. हालांकि मरीज को अभी आइसोलेशन में रखा गया है. इनके संपर्क में आए हुए लोगों की स्वास्थ्य विभाग सूची तैयार कर रहा है. लखनऊ में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद अब यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है.