लखनऊः प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होगा. पहले चरण के 18 जिलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. 18 जिलों में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. आयोग ने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था करते हुए मतदान कराया जाए. संक्रमित व्यक्तियों या उनके परिजनों द्वारा रिटर्निग अफसरों को मतदान से पहले जानकारी देनी होगी.
हर गतिविधियों की जानकारी आयोग को भेजने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 18 जिलों में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रेक्षकों शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने सख्त दिशा निर्देश दिए है. कहा है कि मतदान को लेकर पल-पल की गतिविधियों की जानकारी आयोग को भेजी जाए. कहीं किसी प्रकार की लापरवाही या अन्य कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान होंगे.
अफसरों को शांति पूर्ण व निष्पक्ष कराने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी व आयोग द्वारा भेजे गए 23 प्रेक्षकों से बातचीत की. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चार संहिता का पालन करते हुए चुनाव करा जाए. अगर कहीं पर किसी प्रत्याशी या निर्वाचन कराने वाले कर्मचारी सहित किसी भी संबंधित व्यक्ति से नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराया जाए.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः पहले चरण का प्रचार थमा, 2 लाख 98 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इन जिले में होगा चुनाव
पहले चरण में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही जिले चुनाव होगा.