लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. यहां कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज बाहर निकलकर आराम से घूमते नजर आ रहे हैं. कोई मरीज मोबाइल से बात कर रहा है तो कोई वहां खड़ी बाइक पर ऐसे बैठा है जैसे कोई सामान्य व्यक्ति बैठा हो. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
खुलेआम घूम रहे कोरोना मरीज
मिली जानकारी के अनुसार न्यूरोलॉजी विभाग के सामने बनाए गए कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घूमते दिखा. वार्ड से बाहर निकलकर पीडिया ट्रिक सर्जरी विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सामने से होकर वह खड़ी बाइक पर जा बैठा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बारे में किसी को कोई अंदाजा भी नहीं था कि इस तरह से कोरोना मरीज खुले में टहल सकता है. इसका पता तब चला जब पीपीई किट पहने एक कर्मचारी ने आकर उसे वापस वार्ड में जाने को कहा. यही नहीं, यह मरीज ना तो मास्क लगाया था और ना ही उसने पैरों में चप्पल ही पहन रखी थी.
कई मरीज केजीएमयू में घूमते दिखे
लोगों का कहना है कि यह अकेली घटना नहीं है. शाम को कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज भी वार्ड से निकलकर वहीं सामने मोबाइल से बातें करती रही. उसे भी पीपीई किट पहने कोरोना वार्ड के कर्मचारियों ने टोका और वापस ले जाया गया.
हालांकि की इस पूरी लापरवाही पर केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विभागाध्यक्ष मेडिसिन इसकी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.