लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित हज हाउस को 1000 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है. मंगलवार को देर शाम करीब 9:30 बजे कुछ कोविड-19 मरीज सुविधाओं की कमी को लेकर हज हाउस गेट पर इकट्ठा हो गए. मरीजों का कहना था कि हज हाउस परिसर में साफ-सफाई, बिजली व खाने की की व्यवस्था ठीक नहीं है. हालांकि उसके बाद पुलिस के समझाने बुझाने पर वे लोग दोबारा हॉस्पिटल में चले गए.
अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रही लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र स्थित हज हाउस को कोविड-19 का 1000 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है. यहां पर तहसील प्रशासन ने सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन कुछ मरीजों ने यहां पर साफ-सफाई तथा बिजली की आवाजाही व खाना देर से मिलने की शिकायत की है. इसी बात को लेकर मंगलवार रात में कुछ मरीज हज हाउस के गेट पर एकत्रित हो गए थे. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर हॉस्पिटल भेजा.
इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि मौके पर एसडीएम सरोजिनी नगर और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विजिट किया गया है. इसके अतिरिक्त पहली बार जिला प्रशासन द्वारा एसिंप्टोमेटिक व्यक्तियों के लिए कोविड-19 में एक किट भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई है, जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु कई सामग्रियां शामिल हैं. हज हाउस समेत सभी कोविड-19 केयर सेंटर्स पर देखभाल के लिए लाए गए व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.