लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रही इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की सेमेस्टर परीक्षाओं से कोरोना संक्रमित छात्रों को छूट दी जाएगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से सोमवार देर शाम यह आदेश जारी किए गए.
दरअसल, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने सम्बद्ध संस्थानों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी परीक्षा रोक दें. साथ ही, उसे घर पर आराम करने का निर्देश दें. छात्र हित में कोराना ग्रसित छात्र/छात्राओं की छूटी हुई परीक्षा को पूर्ण कराये जाने के संबंध में सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर की वर्तमान में सम्पादित करायी जा रही परीक्षा की समाप्ति के उपरान्त निर्णय लेते हुए उन्हें सूचित किया जाएगा.
प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्राओं को शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.
उधर, छात्रों की ओर से ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर लगातार नाराजगी जताई जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीती 28 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जा रही हैं. इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्र बीते दिसंबर माह के शुरुआत से ही इन परीक्षाओं को लेकर विरोध जता रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Covid-19 : प्रियंका गांधी के परिवार में एक सदस्य व एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दिन छात्रों की तरफ से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर लगातार ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर विरोध किया जा रहा है. इन परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज और पढ़ने वाले 100000 से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में एक जगह इकट्ठे होने से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप