लखनऊ: जहां एक तरफ राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बीच सरकारी मंडियों को खोलने की छूट दी गई है, वही सरकारी मंडियों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन को लेकर पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है. वहीं मंडी में आए हुए दुकानदार और ग्राहकों के बीच किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखने को मिल रही है. साथ ही मंडी में खरीदारी करने आए ग्राहकों के चेहरे पर से मास्क गायब हो गए हैं. इसको लेकर मंडी प्रशासन की तरह से किसी तरह की शक्ति नहीं की जा रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया हैं.
सब्जी मंडियों दे रही कोरोना को दावत
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के दुबग्गा और सीतापुर रोड स्थित सब्जी मंडी का आलम यह है कि ,वहां पर कोरोना की दावत दी जा रही है ,और पूरी तरह से सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनदेखा किया जा रहा है. जिससे मंडी में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को करोना का संक्रमण हो सकता है. वहीं एक तरफ सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने में मंडी प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है. जिससे मंडी में पूरी तरह से अव्यवस्था फैल गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में नहीं बिकी सब्जियां, किसानों ने नष्ट की फसलें
मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया
ईटीवी भारत के से बातचीत में मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरी तरह प्रयास किया जा रहा है. वहीं एक तरफ मंडी खुलते ही मंडी में भीड़ बढ़ जाती है, जिसकी वजह से लगातार लोगों के समझाया जाता है. वहीं एक तरफ कहा कि मंडी में कर्मचारियों का अभाव भी है, जिससे कोरोना गाइडलाइन को पालन कराने की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं, इसको लेकर शासन को शिकायत की गई है.