लखनऊ : यूपी में अब केवल 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के लिए जो मानक तय किए हैं, उसमें मंगलवार को 3 और जिले शामिल हो गए हैं. प्रदेश में 64 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू था, 3 और जिलों में छूट मिलने के बाद अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां टीम-9 के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के साथ किए जा रहे प्रयासों के परिणाम संतोषजनक मिल रहे हैं. ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी नए केस लगातार कम हो रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. बीते 30 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 3 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे. लगातार प्रयासों से आज 32 हजार 578 एक्टिव केस हैं. पांच सप्ताह में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 96.9 फीसदी हो गई है.
यूपी में कोरोना संक्रमण की दर सिर्फ 4 प्रतिशत
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 16 लाख 69 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत चुके हैं. 24 अप्रैल को एक दिन में 38055 नए मामले मिले थे. लगातार प्रयासों से संक्रमण की गति धीमी हुई है. बीते 24 घंटों में 1 हजार 375 नए केस आए हैं. कोरोना संक्रमण की यह दर 24 अप्रैल से 96.2 फीसदी तक कम है. बीते 24 घंटे में 5 हजार 626 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. संक्रमण की दर न्यूनतम होकर 4 प्रतिशत ही रह गई है.
यूपी में 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले जिलों को मिली छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 61 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी. ताजा स्थिति के अनुसार लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम रह गई है. ऐसे में अब इन जिलों में भी सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी. साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे. वर्तमान में 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है.
कोरोना कर्फ्यू के पालन में बरती जाए सख्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम 6 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग करें, कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने. सीएम योगी ने कहा कि सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित हो, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है. वेटिंग एरिया और ऑब्जर्वेशन एरिया की समुचित व्यवस्था हो. लोगों को कम से कम समय तक इंतजार करना पड़े.
गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जुलाई तक हो टेंडर की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जीवन और जीविका बचाने के साथ ही विकास परियोजनाओं को भी गतिशील रखने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए गए हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. वहीं, देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लगभग 60 फीसदी भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है. भूमि अधिग्रहण कार्य को तेज किया जाए, जुलाई तक इसके निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
इसे पढ़ें- सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट