ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, एक्टिव केस भी बढ़े - up corona update

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या (up corona update) बढ़ रही है. इनको लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है. एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी गयी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ: होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है. यूपी में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अब दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 16 मरीज मिले. वहीं गुरुवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए थे. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है.

रिपोर्ट में राज्य के 15 जनपद में कोरोना संक्रमण (up corona update) के मरीज पाए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. मौजूदा समय में शहर में आठ एक्टिव केसों की संख्या है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं. यहां 24 घंटे में 6 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं मुजफ्फरनगर में 3 और लखनऊ में 2 पॉजिटिव केस की जानकारी मिली है.


वहीं एक्टिव केस की संख्या के मामलों में भी गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे है. यहां कुल 12 सक्रिय मामले हैं. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 7, महाराजगंज में 6 और गाजियाबाद और लखनऊ में 5-5 एक्टिव केस हैं. वहीं मेरठ, मिर्जापुर और वाराणसी में 3-3 सक्रिय मरीज हैं. अमरोहा, बागपत और सीतापुर तीनों ही जिलों में 2-2 एक्टिव केस हैं.

इस बीच H3N2 का खतरा भी उत्तर प्रदेश में मंडरा रहा है. 15 दिन के अंदर 16 इस इन्फ्लूएंजा से संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह हैं कि किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी! बहराइच में कुएं और बगिया की हुई शादी, 1500 लोग बने साक्षी

लखनऊ: होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है. यूपी में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अब दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 16 मरीज मिले. वहीं गुरुवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए थे. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है.

रिपोर्ट में राज्य के 15 जनपद में कोरोना संक्रमण (up corona update) के मरीज पाए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. मौजूदा समय में शहर में आठ एक्टिव केसों की संख्या है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं. यहां 24 घंटे में 6 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं मुजफ्फरनगर में 3 और लखनऊ में 2 पॉजिटिव केस की जानकारी मिली है.


वहीं एक्टिव केस की संख्या के मामलों में भी गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे है. यहां कुल 12 सक्रिय मामले हैं. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 7, महाराजगंज में 6 और गाजियाबाद और लखनऊ में 5-5 एक्टिव केस हैं. वहीं मेरठ, मिर्जापुर और वाराणसी में 3-3 सक्रिय मरीज हैं. अमरोहा, बागपत और सीतापुर तीनों ही जिलों में 2-2 एक्टिव केस हैं.

इस बीच H3N2 का खतरा भी उत्तर प्रदेश में मंडरा रहा है. 15 दिन के अंदर 16 इस इन्फ्लूएंजा से संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह हैं कि किसी भी संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी! बहराइच में कुएं और बगिया की हुई शादी, 1500 लोग बने साक्षी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.