लखनऊः 14 अक्टूबर को लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. दीक्षांत समारोह में प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल शिरकत करेंगी और छात्रों को मेडल प्रदान करेंगी. दीक्षांत समारोह में मेडल वितरित करने के लिए प्रस्तावित छात्रों की सूची जारी कर दी गई है. बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 190 पदकों की सूची जारी की है जिनमें 66 पदक छात्राओं और 26 पदक छात्रों के नाम जारी किए गए हैं. इन पदकों के नाम पर आपत्तियां देने के लिए 19 सितंबर तक का समय दिया गया है.19 सितंबर तक अगर कोई आपत्ति नहीं आती है तो फिर छात्रों को दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के 57 विभूतियों की प्रतिभाओं से सजेगी 'अवध की शान'!
लखनऊ विश्वविद्यालय में कुल मिलाकर 198 पदक जारी किए हैं. एक पदक के लिए कोई अभ्यर्थी न होने के चलते समारोह में 197 पदक ही दिए जाएंगे. चांसलर व कुलपति पदक के लिए साक्षात्कार शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे. इसी के साथ ही विभिन्न विभागों में बेस्ट थीसिस और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पर विजेताओं का चयन होना अभी बाकी है. इस बार सबसे ज्यादा पदक गणित विभाग की छात्रा सामिया इक्रान तो मिल सकते हैं. उनके नाम 14 पदक प्रस्तावित हैं.