लखनऊ : ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में उच्चीकरण के दौरान सर्वर बंद होने की वजह से शहरी क्षेत्रों में 30 दिसंबर व पूर्वांचल में चार जनवरी तक बकाए पर किसी उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन नहीं कटेंगे. पावर काॅरपोरेशन के एमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान किसी भी उपभोक्ता के कनेक्शन (Consumers connections) नहीं काटे जाएंगे. कारण है कि उपभोक्ता अगर अपना बिल जमा करना भी चाहते हैं तो ऑनलाइन जमा नहीं होंगे, इसी वजह से उनके कनेक्शनों को काटने के लिए अभियान नहीं चलाया जाएगा.
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को उच्चीकरण करने के लिए पावर काॅरपोरेशन की तरफ से उसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है, जिसके चलते बिलिंग काउंटर 29 दिसम्बर की शाम छह बजे से 30 दिसंबर शाम नौ बजे तक और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में चार जनवरी तक बंद रहेगा. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस संबंध में पावर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से बात की और उनसे अनुरोध किया कि जिन भी विद्युत उपभोक्ताओं का बकाए पर इस दौरान कनेक्शन काटा जाएगा तो वह बिजली का भुगतान चाह कर भी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बिलिंग काउंटर सर्वर बंद होने की वजह से बंद रहेंगे. ऐसे में बिलिंग प्रणाली को उच्चीकरण हो जाने की तिथि तक वर्तमान में किसी भी बिजली बकाएदार का कनेक्शन न काटा जाए, जिस पर पावर काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस दौरान किसी भी विद्युत उपभोक्ता का बकाए पर कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस आशय के निर्देश सभी बिजली कंपनियों के अभियंता अधिकारियों को दे दिए गए हैं. बिलिंग प्रणाली के फिर से चालू होने के बाद ही पूर्व की व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी.
यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड के बाद मदरसा बोर्ड में रार, छुट्टियों के लेकर चेयरमैन और सदस्य के बीच ठनी