लखनऊ: कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रही थीं. इसी दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संतकबीर नगर से ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है, जो प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत सका था.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. संतकबीर नगर से आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के उम्मीदवार परवेज आलम का विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जो प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत सका, इसके बावजूद उसे लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया गया. यह संगठन के हित में नहीं है.
वहीं संतकबीर नगर से आए ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि पार्टी संगठन के कुछ चापलूस लोगों ने संतकबीरनगर से परवेज आलम को उम्मीदवार बना दिया है, उसे कोई जानता तक नहीं है. वह आदमी प्रधानी का चुनाव नहीं जीत पाया और ढाई सौ वोट में सिमट गया था.