ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : 90 कैम्प लगाकर 25,000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस - कांग्रेस 25000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के रण की शुरूआत हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जोर अजमाइश में लगे हैं. इस चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए कांग्रेस के नेता/कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला चला रहे हैं, पूरी खबर पढ़िए...

कैम्प लगाकर 25,000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस
कैम्प लगाकर 25,000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पर विशेष महत्व दे रहीं हैं. इसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश, जनपद और व विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चला चुकी है. अब इसके बाद रविवार से कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के तृतीय चरण की शुरुआत की है.

कांग्रेस का 17 अक्टूबर से शुरू हुए तृतीय चरण का प्रशिक्षण 2 नवंबर तक चलेगा. इन 18 दिनों में प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 90 कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें 25,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन और सभी के बीच संवाद से कांग्रेस जनों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.

प्रशिक्षण में प्रदेश मुख्यालय से भेजे गए प्रशिक्षक बहुत ही बारीकी और विस्तार से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद लोगों के बीच में जाकर बीजेपी और आरएसएस का जनविरोधी चाल-चरित्र और चेहरा और समाज को बांटने वाला बताकर जागरूक कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि प्रशिक्षण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वैचारिक प्रतिबद्धता में इजाफा हुआ है. अब जो झूठ आरएसएस और बीजेपी फैलाते थे, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता कांउटर करके जवाब दे रहे हैं. प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के काले और जनविरोधी इतिहास के बारे में विशेष तौर से बताया जा रहा है. आरएसएस और बीजेपी की सोंच शुरुआत से ही जन भावना विरोधी रही हैं. जब पूरा भारत अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ आजादी के लड़ रहा था, तब आरएसएस और उनके नेता आजादी का विरोध कर रहे थे.

उन्होंने कहा, कि आज बीजेपी सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चलकर जन विरोधी नीतियां थोपकर, नोटबंदी, जीएसटी और मंहगाई बढ़ाकर लोगों को कमजोर कर रही है. बीजेपी जन विरोधी नीतियों से लोगों के अधिकारों को समाप्त करके अपनी तानाशाही सोंच को देश पर थोपना चाहती है.

आरएसएस और बीजेपी का यह काला सच कांग्रेस पदाधिकारी जनता के बीच में ले जा रहे हैं, जिससे बीजेपी का असली चेहरा एक्सपोज हो रहा है. प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि पहले 2 चरण में 168 प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से 51 हजार से ज्यादा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, न्याय पंचायत पदाधिकारी और ग्राम पंचायत व बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

इसे पढ़ें- CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने पर विशेष महत्व दे रहीं हैं. इसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश, जनपद और व विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चला चुकी है. अब इसके बाद रविवार से कांग्रेस पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के तृतीय चरण की शुरुआत की है.

कांग्रेस का 17 अक्टूबर से शुरू हुए तृतीय चरण का प्रशिक्षण 2 नवंबर तक चलेगा. इन 18 दिनों में प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 90 कैम्प लगाए जाएंगे, जिसमें 25,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन और सभी के बीच संवाद से कांग्रेस जनों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.

प्रशिक्षण में प्रदेश मुख्यालय से भेजे गए प्रशिक्षक बहुत ही बारीकी और विस्तार से विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बाद लोगों के बीच में जाकर बीजेपी और आरएसएस का जनविरोधी चाल-चरित्र और चेहरा और समाज को बांटने वाला बताकर जागरूक कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि प्रशिक्षण से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वैचारिक प्रतिबद्धता में इजाफा हुआ है. अब जो झूठ आरएसएस और बीजेपी फैलाते थे, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता कांउटर करके जवाब दे रहे हैं. प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा के काले और जनविरोधी इतिहास के बारे में विशेष तौर से बताया जा रहा है. आरएसएस और बीजेपी की सोंच शुरुआत से ही जन भावना विरोधी रही हैं. जब पूरा भारत अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ आजादी के लड़ रहा था, तब आरएसएस और उनके नेता आजादी का विरोध कर रहे थे.

उन्होंने कहा, कि आज बीजेपी सरकार आरएसएस के एजेंडे पर चलकर जन विरोधी नीतियां थोपकर, नोटबंदी, जीएसटी और मंहगाई बढ़ाकर लोगों को कमजोर कर रही है. बीजेपी जन विरोधी नीतियों से लोगों के अधिकारों को समाप्त करके अपनी तानाशाही सोंच को देश पर थोपना चाहती है.

आरएसएस और बीजेपी का यह काला सच कांग्रेस पदाधिकारी जनता के बीच में ले जा रहे हैं, जिससे बीजेपी का असली चेहरा एक्सपोज हो रहा है. प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया, कि पहले 2 चरण में 168 प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से 51 हजार से ज्यादा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, न्याय पंचायत पदाधिकारी और ग्राम पंचायत व बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

इसे पढ़ें- CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.