लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 7 सितंबर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा लगभग 100 दिन के बाद राजस्थान पहुंच चुकी है. यह यात्रा जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में यूपी में प्रवेश करेगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) यूपी में माहौल तैयार करने के लिए सभी जिलों में 11 से 22 दिसंबर तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकालेगी. इसके लिए सभी प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उनके जिलों में अलग-अलग दिन यात्रा निकालने का शेड्यूल तैयार किया गया है. यह जानकारी शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अवध प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने दी.
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनवरी में दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश के लोगों को जोड़ने व यात्रा के महत्व को बताने के लिए सभी प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में रविवार से यात्रा निकालेंगे. इसी कड़ी में अवध प्रांत में 11 दिसंबर को बाराबंकी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी. इस दिन यात्रा बाराबंकी जिले के विभिन्न विधानसभाओं से होते हुए गुजरेगी. इसके बाद 12 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में चारबाग से शहीद स्मारक तक यात्रा निकाली जाएगी. इसी तरह श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर समेत अवध प्रांत के 13 जिलों में 11 से 22 दिसंबर तक हर दिन अलग-अलग जिलों में यात्रा निकलेगी. नकुल दुबे ने बताया कि यात्रा हर जिले में अधिकतम 25 किलोमीटर की होगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस लोगों को जोड़ने, महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को उठाएगी वह लोगों को अपने साथ जुड़ेगी.
यह भी पढ़ें : पांच तरह के स्मार्ट कार्ड जारी करेगा रोडवेज, टिकट काउंटर पर होगी रीचार्ज की सुविधा