लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कानपुर अपहरण कांड के पीड़ित परिवार से बातचीत कर उनका हाल जाना. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की इससे बड़ी नाकामी दूसरी नहीं हो सकती है कि अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में 30 लाख रुपए ले लिए और आज तक अपहृत को छुड़ाया नहीं जा सका. सरकार को तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर सरकार जरा भी संवेदनशील है तो उसे इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और संबंधित पुलिस अधिकारियों को दंडित करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाना चाहिए. जब तक अगवा युवक वापस नहीं आ जाता है तब तक सरकार पर सवाल उठते रहेंगे. आखिर में अजय कुमार लल्लू ने सरकार को चेताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को अगर जल्द राहत नहीं मिली तो कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.