ETV Bharat / state

हिंदुत्व की ओर कांग्रेस, कांचीकोटि पीठाधीश्वर शंकरा विजेंद्र सरस्वती से मिले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

Congress Strategy for Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक अलग रणनीति बनाई है, जिसके तहत अजय राय मंदिरों और संतों व शंकराचार्यों से मुलाकात कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 3:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जब से जिम्मेदारी संभाली है, तब से वह लगातार यूपी में कांग्रेस को सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर आगे लेकर जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को कांचीकोटि पीठाधीश्वर शंकरा विजेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय लगातार सॉफ्ट हिंदुत्व के अपने एजेंडा पर आगे बढ़ रहे हैं.

नैमिषारण्य धाम में की थी कमेटी की बैठकः कांग्रेस पार्टी एक ओर जहां अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को जोड़ने की ओर अग्रसर हो रही है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष लगातार हिंदुओं को अपनी तरफ करने के लिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के साथ ही हिंदू धर्म के बड़े महंत और शंकराचार्य से मुलाकात कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कमेटियों की बैठक लेना शुरू किया था. तब उन्होंने अवध क्षेत्र की बैठक नैमिषारण्य धाम में कराई थी.

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही गए थे हनुमान सेतु मंदिरः इसके अलावा अध्यक्ष पद पर शपथ उन्होंने पार्टी कार्यालय में बाकायदा मंत्रोचारण के साथ ली थी. इसके अलावा अध्यक्ष बनने के बाद वह लगातार प्रदेश के मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले हनुमान सेतु मंदिर जाकर दर्शन किया था. इसके अलावा बनारस में जब भी दौरे पर होते हैं तो काशी विश्वनाथ व आसपास के मंदिरों में जाकर माथा टेक रहे हैं.

हिंदू वोटरों पर फोकस कर रही कांग्रेसः कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी अल्पसंख्यक व दलितों के साथ भाजपा के उन गैर हिंदू वोटो पर फोकस कर रही है, जो बीजेपी को वोट नहीं करती है. उन वोटरों को कांग्रेस में लाने की तैयारी है. इसके साथ ही अल्पसंख्यक और जातिगत वोटरों पर भी कांग्रेस पार्टी काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आरएलडी अब सपा से नहीं कांग्रेस से मांग रही सीटें, INDIA Alliance के सामने खड़ी हो रही चुनौती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जब से जिम्मेदारी संभाली है, तब से वह लगातार यूपी में कांग्रेस को सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर आगे लेकर जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को कांचीकोटि पीठाधीश्वर शंकरा विजेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय लगातार सॉफ्ट हिंदुत्व के अपने एजेंडा पर आगे बढ़ रहे हैं.

नैमिषारण्य धाम में की थी कमेटी की बैठकः कांग्रेस पार्टी एक ओर जहां अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को जोड़ने की ओर अग्रसर हो रही है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष लगातार हिंदुओं को अपनी तरफ करने के लिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के साथ ही हिंदू धर्म के बड़े महंत और शंकराचार्य से मुलाकात कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय कमेटियों की बैठक लेना शुरू किया था. तब उन्होंने अवध क्षेत्र की बैठक नैमिषारण्य धाम में कराई थी.

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही गए थे हनुमान सेतु मंदिरः इसके अलावा अध्यक्ष पद पर शपथ उन्होंने पार्टी कार्यालय में बाकायदा मंत्रोचारण के साथ ली थी. इसके अलावा अध्यक्ष बनने के बाद वह लगातार प्रदेश के मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं. लखनऊ में अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले हनुमान सेतु मंदिर जाकर दर्शन किया था. इसके अलावा बनारस में जब भी दौरे पर होते हैं तो काशी विश्वनाथ व आसपास के मंदिरों में जाकर माथा टेक रहे हैं.

हिंदू वोटरों पर फोकस कर रही कांग्रेसः कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी अल्पसंख्यक व दलितों के साथ भाजपा के उन गैर हिंदू वोटो पर फोकस कर रही है, जो बीजेपी को वोट नहीं करती है. उन वोटरों को कांग्रेस में लाने की तैयारी है. इसके साथ ही अल्पसंख्यक और जातिगत वोटरों पर भी कांग्रेस पार्टी काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आरएलडी अब सपा से नहीं कांग्रेस से मांग रही सीटें, INDIA Alliance के सामने खड़ी हो रही चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.