लखनऊ : मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद और प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि बुर्के पहनकर फर्जी वोटिंग की जा रही है. वहीं उनके इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. कांग्रेस ने कहा है कि पर्दा हमारी सभ्यता का प्रतीक है, बालियान को स्त्रियों के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
इस मामले में कांग्रेस के यूपी प्रवक्ता आसिफ रिजवी ने कहा कि घूंघट करना हमारे देश की सभ्यता है. यह हमारी संस्कृति की पहचान है. संजीव बालियान को महिलाओं के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जहां तक मुझे मालूम है कि हर पोलिंग बूथ पर महिला कर्मचारी तैनात होती हैं. ऐसे में अगर उन्हें शक होगा तो वह जरूर चेक करेंगी, लेकिन महिलाओं के बारे में इस तरह की बात करना बिल्कुल भी सही नहीं है. यह हमारी देश की सभ्यता और संस्कृति का अपमान है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं से इस तरह की उम्मीद इसलिए भी की जा सकती है क्योंकि उनके अपने नेताओं ने ही पत्नी का सम्मान नहीं किया है. जाहिर सी बात है कि प्रवक्ता का इशारा पीएम मोदी की तरफ है.