लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने की कवायद कर रही योगी सरकार पर कांग्रेस ने फिर निशाना साधा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को मजदूर पंचायत के बहाने सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दावा किया कि योगी सरकार फर्जी आंकड़ों से रोजगार दे रही है. वास्तव में प्रवासी श्रमिक और अन्य कामगारों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आंदोलन कर जनता को हकीकत बताएगी.
उन्होंने कहा कि जिस मनरेगा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की असफलता का स्मारक बताते थे, आज वही योजना देश के करोड़ों परिवारों के जीवन का सहारा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने का दावा करने वाली योगी सरकार फर्जी आंकड़ों के आधार पर झूठ का महल तैयार कर रही है. जो लोग पहले विभिन्न व्यवसाय के जरिए 2 जून की रोटी का जुगाड़ करते आ रहे थे, उन्हें ही योगी सरकार ने रोजगार से जोड़ दिया है. किसी को भी कोई नया रोजगार नहीं मिला है.
हकीकत इतनी खराब है कि मजदूर पंचायत में जो प्रवासी श्रमिक आए उन्होंने बताया कि हरियाणा के गुड़गांव से उत्तर प्रदेश आने के लिए उन्हें 8 हजार का किराया खर्च करना पड़ा. पिछले तीन-चार महीनों से उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है. परिवार जनों के इलाज के लिए उन्हें सरकारी मदद भी नहीं मिली. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे हालात में कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि कार्यकर्ता खामोश नहीं रहेंगे और योगी सरकार जो झूठ का महल तैयार कर रही है उसे सबके सामने ध्वस्त करेंगे. सरकार के झूठ को बेनकाब करेंगे.