लखनऊः देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूर कांग्रेस की हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में फंसे मजदूर राशन की किल्लत का सामना कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस टीम अपने केंद्रीय नेतृत्व की मदद से राज्यों में फंसे मजदूरों की सहायता कर रही है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी है प्रियंका गांधी वाड्रा ने लॉकडाउन के प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन के गठन का निर्देश दिया था. इस हेल्पलाइन के गठन का मकसद लोगों की मदद करना था. वहीं दूसरे राज्यों से भी इस हेल्पलाइन सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पास भी ऐसे बहुत सारे लोग फोन कर रहे हैं जो अलग-अलग राज्यों में परिवार समेत फंसे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की खामोशी से मदद कर रहे लोग
पुणे, लुधियाना, सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद में उत्तर प्रदेश के लाखों मजदूर फंसे हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उनके पास मदद के लिए फोन आ रहे हैं. उन सभी लोगों का नाम पता और फोन नंबर नोट कर वह कांग्रेस की केंद्रीय टीम और संबंधित राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं को उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे लोगों के पास कांग्रेस कार्यकर्ता राशन लेकर पहुंच रहे हैं. राशन मिलने की पुष्टि भी की जा रही है. उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब में फंसे हुए हैं.