लखनऊ: भाजपा सरकार के खिलाफ 5 नवंबर से शुरू होने वाले अपने आंदोलन कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस ने सरकार को विपक्ष के तेवर दिखाने की पूरी तैयारी की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पर्चा बांटने से लेकर नुक्कड़ सभा और थाली बजाने जैसे कार्यक्रमों का एलान किया है.
कांग्रेस करेगी भाजपा का विरोध
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बताया कि 5 नवंबर से 15 नवंबर तक होने वाले आंदोलन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता गांव और मोहल्ला स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर हर जगह लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें यह बताएंगे कि किस तरह केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.
5 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मीडिया से बातचीत कर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे. 7 और 8 नवंबर को गांव-गांव, घर-घर जाकर प्रचार वितरण कर आर्थिक नीतियों की खामियों को उजागर करेंगे और लोगों का ध्यान आकृष्ट कराएंगे, जिनकी वजह से लोगों को बेरोजगारी और मंदी का सामना करना पड़ रहा है.
9 और 10 नवंबर को नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा. 11 नवंबर को मौलाना आजाद की जयंती के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता स्कूल और विद्यालयों में जाकर जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से नई पीढ़ी को बताएंगे कि किस तरह सरकार की नीतियां युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही हैं. 12 और 13 नवंबर को जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्या की जानकारी जुटाई जाएगी. 15 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- यूपी कैबिनेटः 447 करोड़ से विकसित होगी अयोध्या, बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा