लखनऊ: प्रदेश में बढ़ रहीं अपराध की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर अपराध मुक्त यूपी के ट्रेंड कराने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध का जंगलराज बना दिया है. मौजूदा सरकार प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है. सरकार अपराध पर रोक लगाने के बजाय सोशल मीडिया पर यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर अपराध के विरुद्ध योगी मॉडल ट्रेंड करा रही है.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है. उत्तर प्रदेश अपराध का जंगलराज बन चुका है. प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश की भाजपा सरकार दो रुपये में ट्वीट करने वाले लोगों से झूठे मैसेज ट्रेंड करा करकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दावा कर रही है. सच्चाई तो यह है कि हाथरस में जब आधी रात को बेटी को जलाया गया था तो मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पीड़ित की आवाज दबाने में लगी थी. सरकार में इच्छा शक्ति नहीं बची है कि अपराधियों के हौसले को तोड़ सकें. सरकार की कोशिश हर बार अपराधियों को बचाने की साबित हो रही है.
लखीमपुर में किसानों पर हुए अत्याचार का मामलों में सरकार की नीयत अपराधियों को बचाने में ही दिखी. इसके अलावा आजमगढ़, हरदोई हो हर जगह अपराधियों को बचाने की कोशिश की गई. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आखिर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री कब सबक लेंगे, कब सीख लेंगे कि सोशल मीडिया से कानून व्यवस्था में सुधार नहीं होता. गुरुवार को ट्विटर पर #योगीमॉडलअगेंस्टक्राइम टॉप पर ट्रेंड कराना आसान काम है, लेकिन धरातल पर अंजाम देना अलग बात है.