लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नेता और श्रम एवं सेवायोजन विभाग के चेयरमैन रघुराज सिंह के बुर्का बैन करने वाले बयान पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी के नेताओं को राक्षसी संस्कृति और बुर्का को बैन करने की मानसिकता से बाहर निकलने की सलाह देते हुए देश को संविधान के अनुसार चलाने की बात कही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बाजेपी को दी नसीहत. बुर्का पर बैन लगाने वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को याद रखना चाहिए कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हो चुका है. देश का अपना संविधान है. जिसे भारत के सभी नागरिकों ने तैयार किया है. संविधान के अनुसार ही देश की व्यवस्था संचालित हो रही है. संविधान में किसी भी नागरिक के साथ धर्म, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव को नकारा गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी संविधान के अनुसार काम करना चाहिए. जहां तक राक्षसी संस्कृति की बात है तो भारतीय संविधान इसे पहले ही खारिज कर चुका है. ऐसी किसी भी संस्कृति को संविधान में जगह नहीं दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी इस तरह की मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए और उन्हें संविधान की संस्कृति के अनुसार व्यवहार सीखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता का विवादित बयान, देश में बुर्का बैन करने से रुकेगा आतंकवाद