ETV Bharat / state

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक - lucknow latest news

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.

लखनऊ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
लखनऊ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:58 PM IST

लखनऊः लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से लोकभवन के लिए प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान कार्यालय के सामने ही पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यालय के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद नेता और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि तत्काल अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की जाए और किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं.

लखनऊ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान से आए बेरोजगार पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस को दोहरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बलिया से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कहा हारा तो लूंगा सन्यास

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि पुलिस को दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए. राजस्थान से आकर लोग कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, इन पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है. जबकि गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करती है तो पुलिस उन्हें रोक देती है. पंकज तिवारी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करें और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से लोकभवन के लिए प्रदर्शन करने निकले. इस दौरान कार्यालय के सामने ही पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यालय के बाहर ही रोक दिया, जिसके बाद नेता और कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि तत्काल अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की जाए और किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएं.

लखनऊ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान से आए बेरोजगार पिछले कई दिनों से बिना अनुमति के यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस को दोहरा व्यवहार नहीं करना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बलिया से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कहा हारा तो लूंगा सन्यास

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी ने कहा कि पुलिस को दोहरा रवैया नहीं अपनाना चाहिए. राजस्थान से आकर लोग कांग्रेस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं, इन पर पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है. जबकि गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करती है तो पुलिस उन्हें रोक देती है. पंकज तिवारी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करें और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस किए जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.