लखनऊ : उन्नाव दुष्कर्म कांड के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों के भारी हंगामे को देखते हुए प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली. हंगामे को बढ़ता देख सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया.
सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद से ही सियासी घमासान तेज हो गया है. मामले में मुख्य आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं, इसलिए विपक्षी कांग्रेस ज्यादा आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की अगुवाई में बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और 'मोदी-योगी शर्म करो' के नारे लगाने लगे.
महिला नेता ज्योतिबा फुले और शैलेंद्र तिवारी जैसे वरिष्ठ नेता सड़कों पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इस दौरान महिला कांग्रेस नेता और महिला पुलिस कर्मियों के बीच तनातनी देखी गई. जब हंगामा बढ़ा तो बसों में ठूंसकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को जेल भेज दिया गया.