लखनऊ: आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के हाल में आए फैसले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रविवार को हजरतगंज स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरक्षण मौलिक अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे.
जय मंडल के नारे लगाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जय भीम और जय मंडल के नारे लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. रविवार को लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वंचित और शोषित वर्ग के लिए आरक्षण को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में मौलिक अधिकार बनाया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरक्षण के इस अधिकार को खत्म करना चाहते हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी कर आरक्षण को छीनने की कोशिश की गई है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा की इस चाल को कामयाब नहीं होने देंगे. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद से लेकर हर स्तर पर विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि जब तक यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए संसद में प्रावधान नहीं लाती है, तब तक इस लड़ाई को कांग्रेस कार्यकर्ता आगे भी लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: डीजी जेल की कप्तानी में डिफीटर्स किंग ने जीता क्रिकेट मैच