लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या से नाराज काग्रेंस पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी के चलते कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सीतापुर जा रहे हैं. रविवार की शाम वह उनके गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार का दुख साझा करेंगे.
मुख्यमंत्री ने जबरन पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया
कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस की जांच और कार्यशैली से नाराज दिख रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री उन्हें अपने घर जबरन बुला रहा है. ऐसा राजशाही में होता रहा है लोकशाही में ऐसा कोई उदाहरण पूरी दुनिया में ढूंढने से नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
यूपी में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर
लोकतंत्र में मुख्यमंत्री जनता का सेवक है उसे लोगों के दुख दर्द में शामिल होना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जहां कमलेश तिवारी के हत्यारों को पकड़ने में विफल दिखाई दे रही है. वहीं उनकी कार्यशैली भी पीड़ित परिवार के दुख को और बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है.
पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, लगातार हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं और बलात्कार करने वालों को भी सरकार की ओर से संरक्षण मिलता दिखाई दे रहा है. ऐसे में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि वह खुद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सीतापुर जा रहे हैं. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे और साथ हा न्याय दिलाने के लिए सड़क पर भी उतर कर प्रदर्शन करेंगे.