लखनऊ: अजय कुमार लल्लू को जेल भेजे जाने को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उपवास आंदोलन शुरू किया है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर श्रमिक विरोधी होने का आरोप लगाया है.
उपवास आंदोलन की शुरुआत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. कांग्रेस अब तक कानूनी तौर पर कोई राहत हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय पर उपवास आंदोलन की शुरुआत की है.
प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए आंदोलन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत के आधार पर वह अपने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए आंदोलित हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्व विजय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद करना भी पसंद नहीं करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इसलिए जेल भेजा गया है कि वह मजदूरों की पीड़ा को समझ रहे हैं और उनके लिए संघर्ष करने सड़क पर उतरे.
जरूरतमंद श्रमिकों तक बस की सेवा पहुंचाने की कोशिश
विश्व विजय ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1000 बस की व्यवस्था की गई थी. उन बसों को वह जरूरतमंद श्रमिकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरकार की इस तानाशाही और अत्याचार पूर्ण रवैया के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शुरू किया गया उपवास भी इसी का हिस्सा है. महात्मा गांधी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपवास की सीख मिली है. इसे आत्मिक शुद्धता के साथ ही मनोबल वृद्धि होती है.