लखनऊ: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 'प्रतिज्ञा यात्रा' शुरू करने जा रही हैं. इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस प्रदेश की जनता को ये वचन देगी कि जो वादे कांग्रेस पार्टी कर रही है, उन्हें हरहाल में सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा. प्रतिज्ञा यात्रा में पांच से छह मुद्दे शामिल होंगे, जिन्हें लेकर कांग्रेस के नेता जनता के बीच जाएंगे. प्रदेशभर में आयोजित होने वाली इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे. इस यात्रा के समापन पर प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी.
20 बसों से होगा यात्रा का आगाज
कांग्रेस पार्टी के विशेष सूत्रों की मानें तो यह प्रतिज्ञा यात्रा 15 या 16 सितंबर से शुरू हो सकती है. प्रतिज्ञा यात्रा में कुल 20 बसें लगाई जाएंगी जो प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगी. जनता के बीच पार्टी के नेता संकल्प के साथ पहुंचेंगे. जनता से कांग्रेस पार्टी के लिए सहयोग मांगेंगे और उसके बदले में सरकार बनने पर सभी वादों को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेंगे. इन वादों में सरकार आने पर नौजवानों को नौकरी देने, महिलाओं को सुरक्षा देने, महंगाई को नियंत्रित करने, किसानों की समस्याओं का निराकरण करना शामिल है. इसके लिए लोकल वेबसाइट और चर्चित यू ट्यूब चैनलों में पार्टी के इस अभियान को सघन रूप से प्रचारित-प्रसारित करने की कांग्रेस पार्टी तैयारी कर रही है.
प्रदेश के 48 जिलों से गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस पार्टी के विश्वास सूत्र बताते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के कुल 48 जिलों से यात्रा गुजरेगी. जिन जिलों में प्रतिज्ञा यात्रा पहुंचेगी वहां पर बड़े नेता इस यात्रा को नेतृत्व प्रदान करेंगे.
टीम का किया गया गठन
कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जीशान हैदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. इस टीम में प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, प्रवक्ता आस्था तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह और डॉ. आशीष दीक्षित शामिल हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि यह टीम पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और प्रस्तावित यात्राओं की सफलता में अहम भूमिका अदा करेंगी.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने मुख्तार का पत्ता काटा, मऊ से बसपा प्रदेश अध्यक्ष लड़ेंगे चुनाव
पंकज श्रीवास्तव बने मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का वाइस चेयरमैन नियुक्ति किया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन/ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पंकज श्रीवास्तव की नियुक्ति की है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पंकज श्रीवास्तव पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, और महासचिव प्रियंका गांधी के जनहित की आवाज को बढ़ाने व पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे. अंशू अवस्थी ने बताया कि पंकज श्रीवास्तव मीडिया जगत में काफी पहले से जुड़े रहे हैं और विभिन्न मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका में रहे हैं.