लखनऊः राजधानी में पोस्टर लगाने मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. कांग्रेसियों की गिरफ्तारी के चलते रविवार को कांग्रेसियों ने जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया. कार्यकर्ताओं को रिहा किए जाने की मांग कर रहे कांग्रेसियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर फैसला शाही का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की अगुवाई में रविवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की छात्र इकाई के दो कार्यकर्ताओं सुधांशु वाजपेयी और अश्वनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता जीपीओ पार्क में इकट्ठा हुए और महात्मा गांधी प्रतिमा के समाने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कांग्रेस कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विवादित पोस्टर लगाने पर दो गिरफ्तार
गैरकानूनी और तानाशाही का प्रतीक
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि, इस सरकार का यह काम गैरकानूनी और तानाशाही का प्रतीक है. पोस्टर लगाए जाने पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और उसे जेल भेजने का नियम भी नहीं है. सरकार की कार्रवाई का कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं और आगे भी विरोध जारी रहेगा. पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को इस मामले में ज्ञापन भी दिया जाएगा. गिरफ्तारी प्रक्रिया के विरोध में कांग्रेसी अदालत का दरवाजा भी खटखटाएगी.