लखनऊः कांग्रेस ने लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. दरअसल कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले की कार्रवाई को कांग्रेस ने सरकार के दबाव में की गई कार्रवाई बताया है.
लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण रवैया का आरोप
लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने से नाराज कांग्रेसियों का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी दबाव में की गई है.
वहीं पार्टी का कहना है कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष तौर पर काम नहीं कर रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करना इसका सुबूत है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा चुनाव को लेकर घबरा रही है भाजपा
कांग्रेस प्रवक्ता आसिफ रिजवी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह को जिस तरह कैंट विधानसभा सीट पर जनसमर्थन मिल रहा है ऐसे में उपचुनाव में कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिलना तय है. इससे घबराकर भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता निर्वाचन आयोग का दुरुपयोग करने में जुट गए है. सरकारी दबाव में निर्वाचन आयोग से कार्रवाई कराई जा रही है. दिलप्रीत सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा दरअसल सरकार की हार का बड़ा उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की नई कमेटी पर घमासान शुरू, सिराज मेंहदी ने दिया इस्तीफा