ETV Bharat / state

कांग्रेस ने घोषणापत्र के फ्रंट पर नहीं लगाई प्रियंका गांधी की तस्वीर, जानिए क्या है इसके पीछे कारण

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है. इसके फ्रंट पेज पर प्रियंका गांधी की तस्वीर नहीं लगाई गई है, जबकि वह यूपी प्रभारी हैं. 36 पेज के घोषणा पत्र में प्रियंका की केवल 3 तस्वीरें ही हैं. इसको लेकर उठ रहे सवालों के जवाब पार्टी लीडर नहीं दे पा रहे हैं और न ही वजह ही बता पा रहे हैं.

ETV Bharat
कांग्रेस का घोषणापत्र
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:33 PM IST

लखनऊ: पिछले दिनों युवाओं के लिए दिल्ली में भर्ती क्रांति विधान घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. उनके अलावा कोई और चेहरा यूपी में दिखता है क्या? हालांकि बाद में प्रियंका यू टर्न ले गई थीं. कहा था कि यह मैंने चिढ़कर कह दिया था. अब यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, लेकिन उस घोषणा पत्र के कवर पेज का चेहरा तक प्रियंका गांधी नहीं हैं. जो अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

ETV Bharat
कांग्रेस का घोषणापत्र
फ्रंट पेज से गायब प्रियंका गांधी
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने इस घोषणापत्र को 'उन्नति विधान जन घोषणापत्र' नाम दिया है. इसमें सभी वर्गों को छूने का प्रयास किया गया है. उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया गया है, लेकिन घोषणापत्र के कवर पेज को लेकर कांग्रेसियों में ही चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, कांग्रेस के इस घोषणापत्र पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर है और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर है, लेकिन घोषणापत्र जारी करने वाली यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ही फ्रंट से गायब हैं.


36 पेज के घोषणापत्र में 3 तस्वीरें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी कांग्रेस का घोषणापत्र 36 पेज का है. घोषणापत्र में प्रियंका गांधी की कुल 3 तस्वीरें हैं, जिनमें से दो ही मुख्य तस्वीरें प्रकाशित हैं. इनमें तीन नंबर पेज पर उनकी तस्वीर है जिसमें वह खेत में बैठकर एक किसान से चर्चा कर रही हैं. वही, प्रियंका की दूसरी तस्वीर 28 नंबर पेज पर है जिसमें वे गांव की कुछ महिलाओं के साथ पैदल चल रही हैं. इसके अलावा चार नंबर पेज पर एक छोटी सी प्रियंका गांधी की फोटो है, जिसमें वे युवाओं से वर्चुअली बात कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में ओमप्रकाश राजभर ने किया अनोखा वादा, सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइड फ्री


यूपी से अब सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं राहुल
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश से सीधे तौर पर कोई वास्ता नहीं रह गया है. पहले अमेठी से वे सांसद हुआ करते थे, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल ने यूपी से राजनीतिक रिश्ता लगभग तोड़ ही रखा है. वे केरल के वायनाड चले गए. अब राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं हैं जो उनकी तस्वीर यूपी विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के कवर पेज पर रखी जाए. अब सवाल यही है कि यूपी के लिए पार्टी के घोषणा पत्र के फ्रंट पेज पर राहुल गांधी के स्थान पर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी क्यूं नहीं हैं. घोषणा पत्र के कवर पेज पर प्रियंका गांधी की तस्वीर न होने को लेकर जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के कई नेताओं से कारण जानना चाहा तो कोई भी इसका जवाब नहीं दे पा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: पिछले दिनों युवाओं के लिए दिल्ली में भर्ती क्रांति विधान घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. उनके अलावा कोई और चेहरा यूपी में दिखता है क्या? हालांकि बाद में प्रियंका यू टर्न ले गई थीं. कहा था कि यह मैंने चिढ़कर कह दिया था. अब यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया, लेकिन उस घोषणा पत्र के कवर पेज का चेहरा तक प्रियंका गांधी नहीं हैं. जो अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

ETV Bharat
कांग्रेस का घोषणापत्र
फ्रंट पेज से गायब प्रियंका गांधी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने इस घोषणापत्र को 'उन्नति विधान जन घोषणापत्र' नाम दिया है. इसमें सभी वर्गों को छूने का प्रयास किया गया है. उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया गया है, लेकिन घोषणापत्र के कवर पेज को लेकर कांग्रेसियों में ही चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, कांग्रेस के इस घोषणापत्र पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर है और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर है, लेकिन घोषणापत्र जारी करने वाली यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ही फ्रंट से गायब हैं.


36 पेज के घोषणापत्र में 3 तस्वीरें
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जारी कांग्रेस का घोषणापत्र 36 पेज का है. घोषणापत्र में प्रियंका गांधी की कुल 3 तस्वीरें हैं, जिनमें से दो ही मुख्य तस्वीरें प्रकाशित हैं. इनमें तीन नंबर पेज पर उनकी तस्वीर है जिसमें वह खेत में बैठकर एक किसान से चर्चा कर रही हैं. वही, प्रियंका की दूसरी तस्वीर 28 नंबर पेज पर है जिसमें वे गांव की कुछ महिलाओं के साथ पैदल चल रही हैं. इसके अलावा चार नंबर पेज पर एक छोटी सी प्रियंका गांधी की फोटो है, जिसमें वे युवाओं से वर्चुअली बात कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में ओमप्रकाश राजभर ने किया अनोखा वादा, सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइड फ्री


यूपी से अब सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं राहुल
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश से सीधे तौर पर कोई वास्ता नहीं रह गया है. पहले अमेठी से वे सांसद हुआ करते थे, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल ने यूपी से राजनीतिक रिश्ता लगभग तोड़ ही रखा है. वे केरल के वायनाड चले गए. अब राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं हैं जो उनकी तस्वीर यूपी विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के कवर पेज पर रखी जाए. अब सवाल यही है कि यूपी के लिए पार्टी के घोषणा पत्र के फ्रंट पेज पर राहुल गांधी के स्थान पर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी क्यूं नहीं हैं. घोषणा पत्र के कवर पेज पर प्रियंका गांधी की तस्वीर न होने को लेकर जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के कई नेताओं से कारण जानना चाहा तो कोई भी इसका जवाब नहीं दे पा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.