लखनऊ : कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय उद्योग-धंधे बंद हो गए. लोगों को अपनी आजीविका चलाने में समस्या होने लगी है. ऐसे में जिस तरह से सरकार ने यूपीए की सरकार द्वारा चलाए गए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले राशन को बंद किया है, वह दु:खद है. उन्होंने कहा कि भाजपा वैक्सीन को इवेंट बना रही है.
'PM-CM टीका लगवा लेते तो होता बेहतर'
कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोविड-19 का टीका लगवाया, उससे भारत को भी सबक लेना चाहिए. विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी कैबिनेट व प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी कैबिनेट के साथ यह टीका लगवाना चाहिए जिससे देश को इस टीके के ऊपर भरोसा हो सके.
'वैज्ञानिकों को मिलना चाहिए श्रेय'
विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह का कहना है कि कोविड-19 के टीका को लेकर जो श्रेय भारतीय जनता पार्टी ले रही है, अच्छा होता कि इसका श्रेय वैज्ञानिकों को मिलता. जिन्होंने कड़ी मेहनत कर इस टीके को तैयार किया. भारतीय जनता पार्टी वैक्सीन के नाम पर इवेंट कर रही है.