ETV Bharat / state

लखनऊ: बोले कांग्रेस एमएलसी, बीजेपी अंग्रेजों की राह पर

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने से नाराज कांग्रेसी योगी सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने भाजपा सरकार को अंग्रेजों की राह पर चलने वाली सरकार करार दिया है.

प्रियंका गांधी हिरासत में ली गईं.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:07 PM IST

लखनऊ: सोनभद्र में हुए नरसंहार वाले घटनास्थल पर प्रियंका गांधी को जाने से रोके जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. कानून व्यवस्था को लेकर विधानमंडल दल के दोनों सदनों को हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा, तो वहीं कांग्रेस ने मुखर होकर भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का विरोध किया और उसकी नीतियों की आलोचना की. कांग्रेस ने बीजेपी को यहां तक कह दिया कि बीजेपी अंग्रेज परस्त है और वह अंग्रेजों के रास्ते पर चल रही है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस एमएलसी.


एमएलसी दीपक सिंह के बोल

  • कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला.
  • दीपक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी को रोकने का काम किया गया है मुझे लगता है कि उन्हें डर था कि उनका कोई राज खुलने वाला है.
  • इस अपराध के पीछे कोई ऐसी कहानी है जिसे योगी सरकार छुपाना चाहती है.
  • प्रियंका गांधी को रोककर भाजपा सरकार अंग्रेजों की भांति व्यवहार दर्शा रही है.
  • एमएलसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी, इसके विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन होगा.
  • मुझे लगता है इन लोगों को पीड़ा है जो हमेशा नेहरू जी की बात करते हैं.

एमएलसी ने यह भी कहा
नेहरू जी ने देश की आजादी में भूमिका निभाई थी. देश को आजाद कराया था. भाजपा के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे. इनको पीड़ा होती है. इसलिए आज यह लोग अंग्रेजों के साथ खड़े हैं. यह वही लोग हैं जो देश को गुलाम देखना चाहते थे. देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है, इन्हें जवाब देगी.
-दीपक सिंह, कांग्रेस एमएलसी

लखनऊ: सोनभद्र में हुए नरसंहार वाले घटनास्थल पर प्रियंका गांधी को जाने से रोके जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. कानून व्यवस्था को लेकर विधानमंडल दल के दोनों सदनों को हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा, तो वहीं कांग्रेस ने मुखर होकर भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का विरोध किया और उसकी नीतियों की आलोचना की. कांग्रेस ने बीजेपी को यहां तक कह दिया कि बीजेपी अंग्रेज परस्त है और वह अंग्रेजों के रास्ते पर चल रही है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस एमएलसी.


एमएलसी दीपक सिंह के बोल

  • कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला.
  • दीपक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रियंका गांधी को रोकने का काम किया गया है मुझे लगता है कि उन्हें डर था कि उनका कोई राज खुलने वाला है.
  • इस अपराध के पीछे कोई ऐसी कहानी है जिसे योगी सरकार छुपाना चाहती है.
  • प्रियंका गांधी को रोककर भाजपा सरकार अंग्रेजों की भांति व्यवहार दर्शा रही है.
  • एमएलसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी, इसके विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन होगा.
  • मुझे लगता है इन लोगों को पीड़ा है जो हमेशा नेहरू जी की बात करते हैं.

एमएलसी ने यह भी कहा
नेहरू जी ने देश की आजादी में भूमिका निभाई थी. देश को आजाद कराया था. भाजपा के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे. इनको पीड़ा होती है. इसलिए आज यह लोग अंग्रेजों के साथ खड़े हैं. यह वही लोग हैं जो देश को गुलाम देखना चाहते थे. देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है, इन्हें जवाब देगी.
-दीपक सिंह, कांग्रेस एमएलसी

Intro:लखनऊ। सोनभद्र में हुए नरसंहार वाले घटनास्थल पर प्रियंका गांधी को जाने से रोके जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है। कानून व्यवस्था को लेकर विधानमंडल दल के दोनों सदनों को हंगामा के चलते स्थगित करना पड़ा। तो वहीं कांग्रेस ने मुखर होकर के भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का विरोध किया और उसकी नीतियों की आलोचना की। कांग्रेस ने बीजेपी को यहां तक कह दिया कि बीजेपी अंग्रेज परस्त है और वह अंग्रेजों के रास्ते पर चल रही है।


Body:बाईट- कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने जिस प्रकार प्रियंका गांधी को रोकने का काम किया है मुझे लगता है कि उन्हें डर था कि उनका कोई राज खुलने वाला है। शायद उन्होंने कोई इसमें राज छुपा रखा है। इस अपराध के पीछे कोई ऐसी कहानी है जिसे योगी सरकार छुपाना चाहती है। प्रियंका गांधी को रोककर भाजपा सरकार अंग्रेजों की भांति व्यवहार दर्शाई है।

कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी। इसके विरोध में प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन, आंदोलन होगा। मुझे लगता है इन लोगों को पीड़ा है कि हमेशा नेहरू जी की बात करते हैं। नेहरू जी ने देश की आजादी में भूमिका निभाई थी। देश को आजाद कराया था। भाजपा के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे। इनको पीड़ा होती है। इसलिए आज यह लोग अंग्रेजों के साथ खड़े हैं। यह वही लोग हैं जो देश को गुलाम देखना चाहते थे। देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है। इन्हें जवाब देगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.