जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार की निर्मम हत्या मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में सरेआम पत्रकार की निर्मम हत्या से राज्य में चल रहा गुंडाराज बेनकाब हो गया है. यूपी सरकार पर हमला करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने सीएम योगी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि काश! आपके परिवार के साथ ऐसा हुआ होता तो आपको उस परिवार का दर्द महसूस होता.
इससे पहले भी पत्रकार बने हैं निशाना
रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज की स्थिति सामने ला दी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी में किस तरीके से गुंडाराज चल रहा है. उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता अपराध हो गई है. 29 अक्टूबर 2019 को भी रमेश मिश्रा नाम के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या हुई थी. मिर्जापुर में इसी तरीके से मिड डे मील में मिलावट की खबर दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. बनारस में प्रधानमंत्री मोदी के गोद लिए गांव की खबर दिखाने पर पत्रकार सुप्रिया पर भी करवाई हुई थी. रामराज्य का वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने यूपी में गुंडाराज और जंगलराज फैला कर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है.
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उसने उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश में तब्दील कर दिया है. कांग्रेस की मांग है कि अगर योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा देने में अक्षम हैं, तो ऐसे मुख्यमंत्री को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं राजस्थान मामले पर टिप्पणी करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा लगातार चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. दिल्ली की सत्ता में बैठे हुकुम अहंकारी हो गए हैं. उनका मानना है कि दिल्ली में बैठे बादशाह जब चाहें, जिसे चाहें अपने पैरों के तले रौंद सकते हैं. बौखलाई केंद्र सरकार आज मुख्यमंत्री के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर ईडी की कार्रवाई करवा रही है.