नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जगह-जगह आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जान की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. साथ ही तमाम राजनीतिक दल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं और योगी सरकार को घेरने में लगे हैं. मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
सरकार है या जंगलराज है
कीर्ति आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लड़की के रेप होने के बाद भी कई दिनों तक FIR दर्ज नहीं की जाती. साथ ही लड़की का शव आधी रात में ही जलाया जाता है. पीड़ित परिवार को लोग उनके घर के सामने बैठकर डरा धमका रहे हैं. ये कौन सा लोकतंत्र है या सरकार का जंगलराज है. ये समझ पाना काफी मुश्किल हो रहा है.
कानून का नहीं है राज
आजाद का कहना है कि राजनीतिक दलों को पीड़ित परिवार से न मिलने देना ये साफ-साफ योगी सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है कि कहीं उनके कुकर्म जनता के सामने ना आ जाएं. उनका कहना है उत्तर प्रदेश में हर दिन करीब 7 रेप के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर योगी सरकार पूरी तरह उदासीन बनी हुई है. बहन बेटियों की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं है.
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
कांग्रेस नेता का कहना है कि जिस प्रकार यूपी सरकार लोगों को गुमराह करने में लगी है कि विपक्षी दल दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. ये सरासर गलत बात है. योगी सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा ढोंग कर रही है. आजाद ने योगी सराकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो वही बात हुई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.