लखनऊ : कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्र लिखकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने की अनुमति मांगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्य चुनाव आयुक्त(सीईसी) सुशील चंद्रा को पत्र लिखकर कहा है कि बीते मंगलवार को लखनऊ में उनसे मिलने वाला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का शिष्टमंडल पार्टी की ओर से अधिकृत नहीं था. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने लिखा कि 30 दिसंबर को पार्टी की ओर से अधिकृत शिष्टमंडल उनसे मुलाकात करना चाहता है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत शिष्टमंडल में अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी शामिल रहेंगे. उन्होंने पत्र में लिखा कि यह शिष्टमंडल कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए यूपी में निष्पक्ष एवं समय से चुनाव कराने के संबंध में अपनी राय देगा.
अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि सीईसी कांग्रेस के अधिकृत प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए 30 दिसंबर को अपनी सुविधानुसार कोई समय निर्धारित करने का कष्ट करे. गौरतलब है 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी.
इस दल ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी को हटाने की मांग की थी. तीन सदस्यों के दल ने कहा था कि प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के रहते आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो पाना संभव नहीं है.
इसे पढ़ें- पीएम मोदी ने बनारस का विकास नहीं 'विनाश' किया है - नारद राय