लखनऊ : प्रधानमंत्री ने डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चों के एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान एक बच्चे की तरफ से आए सवाल के जवाब में कहा था कि क्या डिस्लेक्सिया से 40 साल का बच्चा भी ठीक हो सकता है.
इस सवाल और पीएम के जवाब को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से जोड़कर देखा गया. ऐसे में कांग्रेसी इस बयान से खासे नाराज हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर अनूप पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टोटली मेंटली करप्ट करार दिया. पटेल ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार करते हुए दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह वह व्यक्ति है जिसके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है, लेकिन उनका यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. प्राइम मिनिस्टर मिस्टर नरेंद्र मोदी इज टोटली मेंटली करप्ट.
अनूप पटेल ने कहा कि डिस्लेक्सिया पीड़ित मरीजों के साथ मोदी ने मजाक किया है. कांग्रेस पार्टी की मांग है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगे नहीं तो डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित बच्चे उनके खिलाफ आवाज उठाने आंदोलन करने उतरेंगे.