ETV Bharat / state

BJP सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं: आरके चौधरी

यूपी के बाराबंकी में विकास खण्ड सिद्धौर के कौराहापुरवा में विगत दिनों दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सरपरस्ती में प्रदेश में अपराधी और हैवान फल-फूल रहे हैं. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:05 AM IST

आरके चौधरी
आरके चौधरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया. इस टीम को बाराबंकी के विकास खण्ड सिद्धौर के कौराहापुरवा में विगत दिनों दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या सम्बन्धी मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपनी है. पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मनोरोगी दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या अत्यन्त ही जघन्य अपराध है. प्रशासन घटना की गम्भीरता को समझे और दुष्कर्म और हत्या के दोषियो को गिरफ्तार कर घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा दिलावाए, साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करे.

अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार नाकाम
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृृत्व कर रहे पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सरपरस्ती में प्रदेश में अपराधी और हैवान फल-फूल रहे हैं. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों के हौसले इतने बढ गए हैं कि सरेआम बेटियों के साथ दुष्कर्म करके उनकी हत्या कर दी जा रही है, लेकिन सरकार बेटियों की सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने और अपराधियों को पकड़ पाने में पूरी तरह फेल है.

उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि पिछले तीन माह में बाराबंकी के विधानसभा जैदपुर में पहले विकास खण्ड हरख के सेठमऊ मजरे पिपरी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और अब विकास खण्ड सिद्धौर के कौराहापुरवा की मनोरोगी दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हो गई. ये दर्शाती है कि वहशी दरिंदों के दिल से पुलिस व सरकार का भय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के दुःख में बराबर की सहभागी है और पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी.

प्रतिनिधि मंडल में ये सदस्य शामिल
अनुसूचित जाति विभाग की मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गया था. उसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद एपी गौतम, मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महिला विंग की अध्यक्ष सरलेश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष बाराबंकी मो. मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष रामहरख रावत शामिल थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया. इस टीम को बाराबंकी के विकास खण्ड सिद्धौर के कौराहापुरवा में विगत दिनों दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या सम्बन्धी मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपनी है. पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मनोरोगी दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या अत्यन्त ही जघन्य अपराध है. प्रशासन घटना की गम्भीरता को समझे और दुष्कर्म और हत्या के दोषियो को गिरफ्तार कर घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा दिलावाए, साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को तत्काल 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करे.

अपराधियों के हौसले बुलंद, सरकार नाकाम
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृृत्व कर रहे पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सरपरस्ती में प्रदेश में अपराधी और हैवान फल-फूल रहे हैं. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों के हौसले इतने बढ गए हैं कि सरेआम बेटियों के साथ दुष्कर्म करके उनकी हत्या कर दी जा रही है, लेकिन सरकार बेटियों की सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने और अपराधियों को पकड़ पाने में पूरी तरह फेल है.

उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि पिछले तीन माह में बाराबंकी के विधानसभा जैदपुर में पहले विकास खण्ड हरख के सेठमऊ मजरे पिपरी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और अब विकास खण्ड सिद्धौर के कौराहापुरवा की मनोरोगी दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हो गई. ये दर्शाती है कि वहशी दरिंदों के दिल से पुलिस व सरकार का भय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के दुःख में बराबर की सहभागी है और पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी.

प्रतिनिधि मंडल में ये सदस्य शामिल
अनुसूचित जाति विभाग की मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सिद्धिश्री ने बताया कि पूर्व मंत्री आरके चौधरी के नेतृृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गया था. उसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद एपी गौतम, मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महिला विंग की अध्यक्ष सरलेश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष बाराबंकी मो. मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष रामहरख रावत शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.