लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. लखनऊ से कांग्रेस के युवा नेता दिलप्रीत सिंह पर कांग्रेस ने दांव लगाया है. दिलप्रीत को टिकट देने की वजह कैंट क्षेत्र में सिख समुदाय के बड़ी संख्या में वोटर्स होना है. बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर कांग्रेस ने टिकट दिया है. तनुज लोकसभा चुनाव में भी बाराबंकी से कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की सूची जारी की उनमें पीएल पुनिया और इमरान मसूद का दबदबा दिखा. पीएल पुनिया अपने बेटे तनुज पुनिया को जैदपुर विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में सफल रहे, वहीं इमरान मसूद अपने भाई नोमान मसूद को मैदान में उतारने में सफल रहे.
लखनऊ कैंट सीट पर कांग्रेस ने एक युवा दिलप्रीत सिंह को टिकट दिया है, जबकि इस सीट के लिए तमाम पुराने कांग्रेसी अपना दावा ठोक रहे थे. दिलप्रीत को टिकट देने के बाद कई नेताओं में नाराजगी भी झलकने लगी है.
विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी-
- लखनऊ कैंट विधानसभा सीट- दिलप्रीत सिंह
- जैदपुर विधानसभा सीट- तनुज पुनिया
- गंगोह विधानसभा सीट- नोमान मसूद
- मानिकपुर विधानसभा सीट- रंजना पांडेय
- प्रतापगढ़ विधानसभा सीट- नीरज त्रिपाठी