लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय के चुनाव की घोषणा के साथ ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पहले चरण का चुनाव 4 मई को होना है. इसी कड़ी में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 11 अप्रैल से शुरू हो गई है. जहां भाजपा, सपा व दूसरी पार्टियों में प्रत्याशियों को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही हैं, वहीं कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम के पार्षद चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 15 वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है, इस सूची में पार्टी ने अपने पुराने कद्दावर नेताओं के अलावा पूर्व व मौजूदा पार्षदों पर भरोसा जताया है. जारी सूची में पार्टी ने 15 में से 7 टिकट महिलाओं को दिये हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजक व प्रवक्ता अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में राजधानी लखनऊ के 15 वार्डों के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गये हैं.'
पार्टी ने जिन 15 वार्डों की सूची जारी की है, उनमें उम्मीदवार पूर्व पार्षद रह चुके हैं. पार्टी की ओर से जारी सूची में वरिष्ठ पार्षद गिरीश मिश्रा के अलावा मौजूदा पार्षद अनीता चौहान के स्थान पर उनके पति मुकेश सिंह चौहान जो पहले पार्षद रह चुके हैं उनको टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मौजूदा पार्षद ममता चौधरी के साथ ही उन महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो पहले उन वार्डों से पार्षद रह चुकी हैं. इसके अलावा बीते चुनाव में आरक्षण बदल जाने के कारण पार्टी के जो पार्षद चुनाव हार गए थे उन्हें भी पार्टी ने इस बार के चुनाव में टिकट देकर मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश की है.
इन वार्डों में घोषित किए गए प्रत्याशी : पार्टी प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि 'पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की सहमति के बाद पार्टी ने राजधानी के 15 वार्डों के प्रत्याशी घोषित किए हैं. उन्होंने बताया कि रामजी लाल नगर वार्ड से गिरीश मिश्रा, इस्माइलगंज प्रथम वार्ड से मुकेश सिंह चौहान, मालवीय नगर वार्ड से ममता चौधरी, गोमतीनगर वार्ड से कौशल पाण्डेय, लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेन्द्र तिवारी, गुरु नानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सरोजनी नगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल, महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, राजाजीपुरम से गीता श्रीवास्तव, महाराजा बिजली पासी प्रथम से नाजिया बेगम, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद शमीम, बाबू जगजीवन राम वार्ड से किरन शर्मा, हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, चिनहट वार्ड से अशफाक लाला, एवं राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी को पार्टी ने पार्षद का टिकट दिया है.'
संगठनों के साथ बैठक की : निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही यूपी कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी रोजाना पार्टी मुख्यालय में विभिन्न संगठनों, प्रकोष्ठ व चेयरमैन के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने सभी अध्यक्षों, चेयरमैन से एक-एक करके उनके सुझाव मांगे. साथ ही नगर निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए निर्देशित दिए. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि 'हमें नगर निकाय चुनाव पूरी मेहनत से लड़ना है. इसके लिए पार्टी को बड़े स्तर पर यह चुनाव आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है.' बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे तथा संगठन सचिव अनिल यादव भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था को लेकर कही यह बात