लखनऊ : कांग्रेस का 'किसान जनजागरण अभियान' 6 फरवरी से शुरू हो चुक है. इस अभियान में प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद एक माह की बढ़ोतरी की गई है. अब नौ अप्रैल तक यह अभियान चलेगा. कांग्रेस के नेता किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान कराएंगे. किसानों से कांग्रेस के नेता फॉर्म भरवाएंगे और उनकी समस्या तहसील में उठाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के समक्ष भी रखेंगे.
6 फरवरी से शुरू हुआ अभियान अब 9 अप्रैल तक चलेगा
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनता से स्वयं को कनेक्ट करने में लगी हुई है, जिससे 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत हो सके. विभिन्न तरह के अभियान कांग्रेस की तरफ से चलाए जा रहे हैं. इसी में फरवरी माहीने से शुरू हुआ 'किसान जन जागरण अभियान' भी शामिल है. होली की वजह से 3 मार्च से इस अभियान पर रोक लगा दी गई है. होली के बाद 15 मार्च से एक बार फिर से अभियान को शुरू कराया जाएगा.
इस अभियान में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर उनसे फार्म भरवाते हैं, जिसमें समस्या के साथ ही समाधान भी किसान से ही पूछते हैं. किसान जिस समस्या का जैसा समाधान बताते हैं उसे तहसील में रखने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को सौंपा जाता है और उनसे किसानों की समस्या को दूर कराने का आग्रह भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: बीएचयू में भर्ती कोरोना की संदिग्ध महिला, लखनऊ भेजा गया सैंपल