ETV Bharat / state

भाजपा की सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है: अंशु अवस्थी

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने सोनभद्र जाते समय हिरासत में ले लिया. इसके बाद कांग्रेस ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
कांग्रेस ने यूपी सरकार को बताया दमनकारी
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:32 PM IST

लखनऊः यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनभद्र जिले में हुए उम्भा कांड की बरसी में शामिल होने जा रहे थे. अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने पर यूपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अंशु अवस्थी ने कहा कि योगी सरकार अपने कारनामों से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया. अंशु अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति दमनकारी है. वह दमन का रास्ता अपनाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार तानाशाही लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के आगे झुकने वाले नहीं हैं.

एक साल पहले हुआ था उम्भा हत्याकांड
वर्ष 2019 में सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें 11 आदिवासी लोगों की हत्या कर दी गई थी. उम्भा में मारे गए लोगों के लिए कांग्रेस ने 'बलिदान दिवस' कार्यक्रम का एलान किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्भा में मारे गए लोगों की बरसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में भदोही की सीमा में पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद यूपी में राजनीति गरमा गई.

इसे पढ़ें- यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में

लखनऊः यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनभद्र जिले में हुए उम्भा कांड की बरसी में शामिल होने जा रहे थे. अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेने पर यूपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अंशु अवस्थी ने कहा कि योगी सरकार अपने कारनामों से डरी हुई है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया. अंशु अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति दमनकारी है. वह दमन का रास्ता अपनाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार तानाशाही लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार के आगे झुकने वाले नहीं हैं.

एक साल पहले हुआ था उम्भा हत्याकांड
वर्ष 2019 में सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें 11 आदिवासी लोगों की हत्या कर दी गई थी. उम्भा में मारे गए लोगों के लिए कांग्रेस ने 'बलिदान दिवस' कार्यक्रम का एलान किया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्भा में मारे गए लोगों की बरसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में भदोही की सीमा में पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया. इसके बाद यूपी में राजनीति गरमा गई.

इसे पढ़ें- यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.