लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के समर्थकों को बुधवार को अमौसी एयरपोर्ट पर लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे वे काफी नाराज हो गए. उन्होंने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को रिहा करने की मांग करते हुए एयरपोर्ट पर ही धरना शुरू कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मेरे समर्थकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक मैं यहां से नहीं उठूंगा. लखनऊ पुलिस की इस कार्यशैली पर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
खत्म किया धरना
अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सुलतानपुर में होने वाले निजी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां पर उनको रिसीव करने पहुंचे समर्थकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके विरोध में प्रह्लाद मोदी एयरपोर्ट अराइवल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद प्रह्लाद मोदी ने धरना खत्म कर दिया है.