लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराब बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इसपर कहा कि दूसरों को नसीहत देने से पहले योगी सरकार को अपना दामन साफ करना चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा की चुनावी रैली में कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जगह-जगह शराब की दुकानें खुलवा दीं. वह लोगों को शराब पीने के लिए प्रेरित कर रही है. मुख्यमंत्री के इस बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने करारा तंज कसा है. कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शराब बिक्री के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उनकी सरकार खुद उत्तर प्रदेश में सुबह 4 बजे तक शराब बेचने का नियम बना चुकी है.
इसे भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत
उन्होंने कहा कि रात 8 बजे बंद होने वाली शराब की दुकानें योगी सरकार के कार्यकाल में रात 11 बजे तक खोली जा रही हैं. योगी सरकार उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी, इसलिए वह उन्हें शराब पिलाकर नशे में रखना चाहती है. वह युवा पीढ़ी को शराबी बनाने का पूरा प्रबंध कर रही है. ऐसी सरकार के मुखिया को दूसरे राज्यों की सरकार को नसीहत देना शोभा नहीं देता.