ETV Bharat / state

कांग्रेस का योगी 2 सरकार पर बड़ा हमला, 100 दिन पूरे होने पर उठाए यह सवाल

कांग्रेस ने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल उठाए हैं.

etv bharat
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:27 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है. योगी सरकार 2 के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनता ने बीजेपी की बातों पर विश्वास किया था. लेकिन, 100 दिन में देश का युवा, किसान, महिला सहित सभी को निराशा हाथ लगी है.

कांग्रेस का दावा, यह हैं हालात
🔹किसानों की आय में उत्तर प्रदेश सबसे नीचे
🔹 रोजगार देने में सबसे नीचे
🔹 शिक्षा के मामले में सबसे नीचे
🔹 स्वास्थ्य के मामले में सबसे नीचे
🔹 'हां कुपोषण में सबसे ऊपर'
🔹 महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर
🔹 बच्चियों के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर
🔹 जन्म के तुरंत बाद बच्चों की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर
🔹 बच्चे के जन्म के तुरंत बाद माताओं की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर

इसे भी पढ़े-सीएम योगी पर कांग्रेस का हमला, मुख्यमंत्री को बताया धर्म विरोधी

12 लाख पद खाली दो करोड़ युवा बेरोजगार

पार्टी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा युवा दर-दर भटक रहे हैं. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. लेकिन. 2.0 में सरकार का उनको भरने का कोई कार्यक्रम नहीं है. परिणाम यह है कि प्रदेश में प्रतिदिन 3 युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

प्रदेश में सस्ती बिजली का वादा किया गया था. लेकिन, हकीकत क्या है? स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट लगातार जारी है. किसानों के लिए जो बिजली 150 रुपये/हॉर्स पावर थी, उसे बढ़ाकर 170 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया. ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स चार्ज 400 से 500 रुपये कर दिया. शिक्षा व्यवस्था की हालत में कोई काम 100 दिन में नहीं हुआ. लगातार स्कूल बंद हो रहे हैं. शिक्षकों की 2.5 लाख से ज्यादा कमी है. लेकिन, सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया.

वादा किया गया था कि 2.0 में हम महंगाई कम करेंगे. लेकिन, सभी देख रहे हैं. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी महंगा पेट्रोल और डीजल बेचकर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है. क्या यही है अच्छे दिन?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है. योगी सरकार 2 के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक और प्रवक्ता अंशू अवस्थी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनता ने बीजेपी की बातों पर विश्वास किया था. लेकिन, 100 दिन में देश का युवा, किसान, महिला सहित सभी को निराशा हाथ लगी है.

कांग्रेस का दावा, यह हैं हालात
🔹किसानों की आय में उत्तर प्रदेश सबसे नीचे
🔹 रोजगार देने में सबसे नीचे
🔹 शिक्षा के मामले में सबसे नीचे
🔹 स्वास्थ्य के मामले में सबसे नीचे
🔹 'हां कुपोषण में सबसे ऊपर'
🔹 महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर
🔹 बच्चियों के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर
🔹 जन्म के तुरंत बाद बच्चों की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर
🔹 बच्चे के जन्म के तुरंत बाद माताओं की मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर

इसे भी पढ़े-सीएम योगी पर कांग्रेस का हमला, मुख्यमंत्री को बताया धर्म विरोधी

12 लाख पद खाली दो करोड़ युवा बेरोजगार

पार्टी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा युवा दर-दर भटक रहे हैं. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. लेकिन. 2.0 में सरकार का उनको भरने का कोई कार्यक्रम नहीं है. परिणाम यह है कि प्रदेश में प्रतिदिन 3 युवा बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या को गले लगा रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

प्रदेश में सस्ती बिजली का वादा किया गया था. लेकिन, हकीकत क्या है? स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट लगातार जारी है. किसानों के लिए जो बिजली 150 रुपये/हॉर्स पावर थी, उसे बढ़ाकर 170 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया. ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स चार्ज 400 से 500 रुपये कर दिया. शिक्षा व्यवस्था की हालत में कोई काम 100 दिन में नहीं हुआ. लगातार स्कूल बंद हो रहे हैं. शिक्षकों की 2.5 लाख से ज्यादा कमी है. लेकिन, सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया.

वादा किया गया था कि 2.0 में हम महंगाई कम करेंगे. लेकिन, सभी देख रहे हैं. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी महंगा पेट्रोल और डीजल बेचकर आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है. क्या यही है अच्छे दिन?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.